कैलाशपति मिश्रा के पुण्य तिथि पर बिहार के महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी भाजपा
Date posted: 3 November 2021

पटना: बिहार भाजपा के भीष्मपितामह स्व कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि के अवसर पर 03 नवंबर को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा मिलर हाई स्कूल के मैदान पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह अपराहन 11:00 बजे किया जाएगा।
उक्त पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, सम्मानित अतिथि भाजपा के संस्थापक सदस्य पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा जी एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा जी शामिल होंगे ।
इसकी जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि स्व कैलाशपति मिश्र द्वारा ही भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ का गठन किया गया था । उनके पुण्यतिथि के अवसर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ एक दिवसीय महिला एवं पुरूष थ्रो बॉल का आयोजन करेगी साथ ही बिहार के प्रतिभावान महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जायेगा सम्मानित खिलाड़ी मानवी (तलवारबाजी) एवं सबिता गुप्ता (पर्वतारोही) ।
Facebook Comments