भाजपा किसी भी गरीब के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी: अनिल बाजपेयी
Date posted: 7 July 2021

नई दिल्ली: भाजपा विधायक अनिल वाजपेयी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों के साथ है और कोई उनसे रिश्वत मांगता है या कोई गलत ढंग से उनके मकानों में तोड़-फोड़ करता है, तो हम गरीब के साथ खड़े मिलेंगे।
उन्होंने गांधीनगर के रघुवरपुरा क्षेत्र के एक व्यक्ति के मकान को तोड़ने और इस मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा जारी वीडियो का उल्लेख करते हुए दावा किया कि वीडियो में कांट-छांट की गई है और आम आदमी पार्टी हमेशा से तोड़-मरोड़ कर ऐसी वीडियो जारी करके भाजपा को बदनाम करने की साजिश रचती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी जिस गरीब से रिश्वत नहीं मिलती, उसे परेशान करते हैं। ऐसे हर गरीब व्यक्ति के साथ उनकी पार्टी खड़ी रहेगी ताकि किसी के साथ अन्याय न हो सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस मामले में भी अधिकारियों से बात की थी, लेकिन आम आदमी पार्टी का यह पुराना दांव है कि वे हर बात को गलत ढंग से पेश करने में माहिर है।
Facebook Comments