भाजपा कार्यकर्ता अपना जन्मदिन समाज सेवा कार्य करके मनाएं: आदेश गुप्ता

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुए सेवा और समर्पण अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों को घड़ी और छाता वितरित करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं बल्कि समाज सेवा का कोई कार्य करके मनाएं।

नांगल ठाकरान गाँव में सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अभियान के अंतिम दिन यानी 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शासन के 20 साल पूरे हो रहे हैं। इनमें 13 साल उनके गुजरात मुख्यमंत्री काल के हैं। इस पूरी अवधि में उन्होंने सिर्फ देश और देशवासियों के लिए काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हर किसी को कोई न कोई समाज सेवा करके मनाना चाहिए। चाहे वह सफाई अभियान हो या फिर गरीब, श्रमिक, मजदूर, किसान या समाज के किसी भी वर्ग के सहयोग के हित का काम हो। गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेकर हम सब को भी अपना जन्मदिन जनसेवा का कार्य करके ही मनाना चाहिए।
गुप्ता ने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे जनकल्याकारी कार्यों की जानकारी हमें जन जन तक पहुँचाना चाहिए। ताकि अधिक से अधिक लोग मोदी सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को जान सके और उसका लाभ उठा सके। इस मौके पर जिला प्रभारी योगेन्द्र चंदोलिया और जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सोलंकी सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments