बाबरपुर सहित पूर्वी दिल्ली में सैकड़ो जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
Date posted: 26 January 2021
पूर्वी दिल्ली: आखिर केजरीवाल सरकार का ईमानदारी के ढोंग का पर्दाफास हो गया है दिल्ली जल बोर्ड में 26000 करोड़ का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है केजरीवाल के आने से पहले जल बोर्ड फायदे में था मगर आप सरकार के भ्रष्ट लोगों की मिली भगत से जल बोर्ड के जल का भयानक कालाबाजारी हो रहा है दिल्ली के 70-80 प्रतिशत अनधिकृत कालोनियों में पानी की लाइन नहीं डली है दिल्ली जल बोर्ड को विगत 6 वर्षों में 31,428 करोड़ कर्ज लेना पड़ा है आप के देवली विधायक प्रकाश जारवाल टैंकर घोटाले में रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं.
ऐसे भ्रष्ट एवं निकम्मी केजरीवाल सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा. ये सारी बातें आज उत्तरपूर्व लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर में मेट्रो स्टेशन और गोरख पार्क में आयोजित विरोध प्रदर्शनो में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ,सहित तमाम संगठनों के लोगो ने विरोध किया और केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन में नवीन शहादरा जिला महामंत्री जितेंद्र कंवर, भाजपा एसटी मोर्चा के उपाध्यक्ष शिवदत्त हरित, एसटी मोर्चा मंत्री राजेश कुमार,विजय वाल्मीकि सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
Facebook Comments