भाजपा का बड़ा प्लान, हर दिन 50 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने की तैयारी
Date posted: 7 April 2021

नई दिल्ली: जिस तरह पिछले साल कोरोना काल में भाजपा ने ‘सेवा ही संगठन’ अभियान चलाकर देश भर में जनता के बीच राहत सामग्री बांटी थी, उसी तरह अब भाजपा कोविड 19 वैक्सीनेशन पर बड़ा अभियान चला रही है। भाजपा का लक्ष्य देश में प्रतिदिन वैक्सीनेशन के टारगेट को 50 लाख पहुंचाने का है। प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर टीकाकरण को जनांदोलन बनाया जा रहा है।
बीजेपी की ओर से चलाये जा रहे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए नेशनल कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने पूरी टीम खड़ी की है। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पेशे से चिकित्सक डॉ. अनिल जैन, फिलहाल उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित 31 राज्यों में वैक्सीनेशन ड्राइव का संचालन करने में जुटे हैं। पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अभियान का संचालन होगा।
Facebook Comments