भाजपा का आज 84 विधानसभाओं में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
Date posted: 12 September 2020

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सेक्टर प्रभारी व संयोजक प्रशिक्षण कार्यक्रम अनवरत जारी हैं। आज 12 सितम्बर को 84 विधानसभाओं में सेक्टर प्रभारी व संयोजक के साथ मण्डल के प्रभारी, अध्यक्ष, महामंत्री व विधायकों से प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से डिजिटल संवाद होगा। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि भाजपा में कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रशिक्षण की सतत पराम्परा रही है।
पार्टी की रीति-नीति के साथ वैचारिक अधिष्ठान को लेकर हम सभी राष्ट्र व समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजनैतिक कार्यकर्ता के रूप में आगे बढे़, यही प्रशिक्षण के मूल में है। 9 सितम्बर से प्रारम्भ हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में सम्पन्न होंगे।
श्री शुक्ला ने बताया कि कल 12 सितम्बर को प्रदेश सरकार के मंत्री अशोक कटारिया अयोध्या, महेश गुप्ता मथुरा की छाता, चन्द्रिका उपाध्याय मथुरा, गिरीश यादव गाजीपुर की जखनियां व सोनभद्र की रार्वट्सगंज, रमाशंकर सिंह पटेल कौशाम्बी की मंझनपुर व सोनभद्र की दुद्धी, नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ की कुण्डा, उपेन्द्र तिवारी कुशीनगर की पडरौना व संतकबीरनगर की मेंहदावल, सतीश द्विवेदी बलिया के फेफना, आनंद स्वरूप शुक्ला सिद्धार्थ नगर की डूमरियागंज विधानसभा में प्रशिक्षण देगें। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य प्रतापगढ की रामपुर खास, विजय बहादुर पाठक लखनऊ के मलिहाबाद व शाहजहांपुर, सलिल विश्नोई सुलतानपुर की लम्भुआ, पद्मसेन चैधरी अयोध्या जिला की बीकापुर, प्रकाश पाल जालौन की माधोंगढ व झंासी के गरौठा, कमलावती सिंह फर्रूखाबाद, सत्यपाल सैनी बिजनौर, कान्ताकर्दम संभल की गुन्नौर, सुनीता दयाल रामपुर की विलासपुर, ब्रज बहादुर भारद्वाज मथुरा की गोवर्द्धन, दयाशंकर सिंह सिद्धार्थनगर की सोहरतगढ विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करेगें।
पार्टी के प्रदेश मंत्री व कार्यक्रम के सह प्रभारी त्रयम्बक त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर लखनऊ उत्तर, गोविन्द नारायण शुक्ला आगरा उत्तरी, अमरपाल मौर्य मीरजापुर की छानवे, सुब्रत पाठक महोबा, प्रियंका रावत हरदोई विधानसभा में प्रशिक्षण देंगे। जबकि प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी बलिया की बांसडीह व कुशीनगर के रामकोला, चन्द्रमोहन सिंह अम्बेडकर नगर की अकबरपुर, सुभाष यदुवंश लखीमपुर की मोहम्मदी व लालगंज की फूलपुर पवई तथा संतकबीरनगर की धनघटा, रामचन्द्र कनौजिया बहराइच की मटेरा, प्रांशुदत्त द्विवेदी हमीरपुर की राठ, देवेश कोरी बांदा की बबेरू, अशोक जाटव ललितपुर की महरौनी, विजय शिवहरे बदायूं की बिल्सी, अंजुला माहौर शाहजहांपुर की जलालाबाद, पूनम बजाज हाथरस की सिकन्द्राराऊ, शंकर गिरी प्रयागराज गंगापार की हण्डिया, अनामिका चैधरी वाराणसी की पिण्ड्रा व मीरजापुर की मझवां, मीना चौबे प्रयागराज पश्चिम, शकुंतला सिंह चैहान लालगंज की निजामाबाद विधानसभा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मार्गदर्शन करेगें।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि कल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त बाजपेयी सहारनपुर की गंगोह व मुजफ्फरनगर, रमापति राम त्रिपाठी महराजगंज की सिसवां विधानसभाओं में डिजिटल माध्यम से प्रशिक्षण देगंे। जबकि क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र हरदोई की गोपामऊ व सीतापुर की हरगांव, मोहित बेनीवाल मेरठ कैंट, मानवेन्द्र सिंह कानपुर ग्रामीण की बिल्हौर व फतेहपुर, रजनीकान्त महेश्वरी शाहजहांपुर की पुवायां, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव प्रयागराज यमुनापार की मेजा तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर गोरखपुर महानगर ग्रामीण, प्रद्युम्न कुमार लखनऊ की बीकेटी, भवानी सिंह बदायंू की बिसौली विधानसभाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद करेगें।
वहीं सांसद राजेश वर्मा गोण्डा की मनकापुर व बाराबंकी की रामनगर, शिव प्रताप शुक्ला बस्ती, हरीश द्विवेदी महराजगंज की पनियरा, रामशंकर कठेरिया झांसी की गरौठा, विजय पाल सिंह तोमर सहारनपुर की नकुड़, राजेन्द्र अग्रवाल सहारनपुर नगर, राज कुमार चाहर शाहजहांपुर तथा विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी बाराबंकी की कुर्सी, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल बरेली की नवाबगंज, एमएलसी विद्यासागर सोनकर वाराणसी कैंट, अरूण पाठक ललितपुर, जयपाल सिंह व्यस्त बरेली विधानसभाओं में वर्चुअल प्रशिक्षण देगें।
जबकि अध्यक्ष पिछडा वर्ग वित्त विकास निगम बाबूराम निषाद फर्रूखाबाद की भोजपुर, अध्यक्ष पेक्सफेड सूर्य प्रकाश पाल सहारपुर देहात, अध्यक्ष उपभोक्ता सहकारी संघ संजीव अग्रवाल सिक्का हापुड़ तथा शिव कुमार पाठक झांसी की मऊरानीपुर, वाईपी सिंह बहराइच नानपारा व अलीगढ, गोपाल अंजान सीतापुर की सेउता व आगरा दक्षिण, रंजना उपाध्याय कानपुर देहात की रसूलाबाद, नवाब सिंह नागर बुलन्दशहर की डिबाई, बीएल वर्मा कासगंज की पटियाली, जसवंत सैनी मथुरा की मांट, कौशलेन्द्र सिंह पटेल भदोही की औराई, कामेश्वर सिंह मऊ की मधुवन विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल संवाद करेगें।
Facebook Comments