ISIS के आतंकी अबू युसूफ के घर से मिला बम बनाने का सामान
Date posted: 23 August 2020

ISIS का आतंकी अबू युसुफ पुलिस के हाथ लग गया। अबू युसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है जहां ए.टी.एस. की टीम शनिवार को ही रवाना हो गई। बलरामपुर स्थित युसुफ के घर पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से बम-बारूद बनाने का सामान मिला। यही नहीं, वहां से एक सुसाइड बॉम्बर भी मिली मेले इस जैकेट को सुसाइड बॉम्बर पहनकर अटैक करते हैं।
Facebook Comments