राम नवमी पर हिंदु और मुसलमान दोनों ने मिलकर महाप्रसाद का किया वितरण
Date posted: 15 October 2021
गोरखपुर: धार्मिक एकजुटता का परिचय देते हुये गोरखपुर के श्री श्री शिव मंदिर में हिंदु और मुसलमान दोनों ने मिलकर फलाहार एंव महाप्रसाद का वितरण किया।आपको बता दे कि राम नवमी के पावन अवसर पर पीस पार्टी के तत्वावधान में श्री श्री शिव मंदिर, खन्ना लाज, गोलघर, गोरखपुर के प्रांगण में फलाहार एवं महाप्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा अहंकार, पाप एवं असत्य पर प्रेम पुण्य एवं सत्य की विजय का त्यौहार है।
इन 9 दिनों में जनता पाप पर पुण्य की विजय का उल्लास पूर्वक त्यौहार मनाती है और माता जगत जननी जगदंबा एवं भगवान श्री राम से जगत के कल्याण की कामना करती है, लोगों में आपसी सद्भावना बढे़, पाप एवं अहंकार का नाश हो यही सच्ची पूजा एवं साधना है।जिसका रास्ता जगत जननी माता जगदंबा एवं भगवान श्री राम ने दिखाया है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे एवं इस पार्टी के जिला अध्यक्ष अताउल्लाह शाही तथा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी फैज अहमद फैजी का विशेष योगदान था।हिंदू मुसलमान दोनों ने मिलकर के फलाहार एवं महाप्रसाद का वितरण किया।जो अपने आप में धार्मिक एकजुटता का एक अनूठा उदाहरण है।
Facebook Comments