कोरोना महामारी के दौर में गरीबों का घर तोडना अन्याय पूर्ण: गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ने अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस प्रशासन के सहयोग से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुलडोजर लेकर गरीबों के बने दर्जनों मकानों को ध्वस्त कर दिया जिसके विरोध में कॉलोनी के कई सो महिला व पुरुषों ने इकट्ठा होकर कर नोएडा सेक्टर 115 सोरखा चौराहे पर धरना शुरू कर दिया।

धरनारत लोगों से बातचीत करने पहुंचे पुलिस प्रशासन, नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को गरीब लोगों की पीड़ा से अवगत कराते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि गरीब लोगों ने किसानों से जमीन खरीद कर और सरकार को राजस्व देकर अपने घर बनाए हैं और हमारी समिति की सरकार जिला प्रशासन से पूर्व में यह सहमति बनी हुई है की बनी हुई आबादी को नहीं तोड़ा जाएगा फिर प्राधिकरण द्वारा कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में जब मेहनतकश लोगों का रोजगार व काम धंधे चौपट हो गए हैं क्योंकि कोरोना महामारी लॉकडाउन/ अनलॉक डाउन से सबसे ज्यादा मजदूर तबका प्रभावित हुआ है ऐसे समय में गरीबों का घर उजाड़ना उनके साथ अन्याय पूर्ण कार्रवाई है जिसकी ग्रामीण विकास समिति कड़ी निंदा करती है वार्ता के बाद सहमति बनी कि किसी भी बनी हुई आबादी को अब नहीं तोड़ा जाएगा तथा अवैध निर्माण भी नहीं करने दिया जाएगा और आज तोड़फोड़ में जो भी नुकसान हुआ है इन सभी मुद्दों पर सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय में वार्ता होगी उपरोक्त की घोषणा प्राधिकरण के ओएसडी उपाध्याय जी ने जनता के समक्ष की।
उपरोक्त घोषणा के बाद ग्रामीण विकास समिति के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, लाइक हुसैन, गोपी, श्यामानंद झा, भरत डेंजर, राजेश राठौर, ममता, गोविंद सिंह, धर्मवीर सोलंकी, टीटू चौहान, पंडित राजीव शास्त्री, डॉक्टर एस के सुमन, मनोज सिंह आदि के संबोधन के बाद इस घोषणा के साथ  धरना समाप्त हुआ कि यदि प्राधिकरण ने वादाखिलाफी कर फिर कहीं भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई तो सभी कॉलोनी के लोगों को लामबंद कर ग्रामीण विकास समिति बड़ा आंदोलन शुरू कर देगी।

Facebook Comments