पंजाब में बीएसएफ ने दो पाकिस्तान घुसपैठियों को मार गिराया
Date posted: 31 July 2021

चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में पाकिस्तान से आए दो घुसपैठियों को मार गिराया। 30 जुलाई को रात लगभग 8.48 बजे, फिरोजपुर के थेहकेलन (अमरकोट) में तैनात बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि को भारतीय क्षेत्र के अंदर घुसते देखा।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि सैनिकों ने उन्हें रुकने की चुनौती दी, लेकिन घुसपैठियों ने बार-बार चेतावनी पर कोई ध्यान नहीं दिया और सीमा बाड़ को पार करने की कोशिश में भारतीय पक्ष की ओर बढ़ना जारी रखा।
Facebook Comments