बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा ने मांगा बरौलावासियों से आशीर्वाद
Date posted: 30 January 2022

नोएडा: बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कृपाराम शर्मा ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह बरौला में जनता के बीच पहुंचे।जहाँ जनता ने उनके आगमन पर काफ़ी गर्मजोशी के याथ किया।इस दौरान पूर्व विधायक सतबीर गुज्जर और पूर्व विधायक टेक चंद व पार्टी कार्यक्रर्ताओं ने बसपा प्रत्याशी कृपाराम शर्मा का समर्थन किया। आगे के क्रम में वो हिंडन विहार,शताब्दी एनक्लेव,यामाहा विहार व कल्याण कुंज में जनता के बीच पहुँचे। इसी दौरान कृपाराम शर्मा ने वहाँ जनता से बातचीत की और उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को मौजूदा सरकार की दमनकारी नीतियों से छुटकारा दिलाने व विकास की नई मूरत स्थापित करने का भरोसा दिलाया।
साथ ही नोएडा में स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ शहर का निर्माण,खुले नालों से हो रहे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सभी को कवर करना ,नोएडा में भगवान परशुराम जी के भव्य भवन का निर्माण,महिलाओं को सुरक्षा एवं सम्मान और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा एवं सम्मान दिलाने का संकल्प लिया।इस मौके पर जिले के जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह जी, पलवल ओमप्रकाश कश्यप,अनस जावेद, प्रधान नरेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष ब्रमप्रकाश,बरौला गांव के धर्मवीर प्रधान,इंद्र पंडित, देवेंद्र पंडित,जय भगवान,दिनेश पंडित,देवा पंडित,धीर सिंह गौतम, संजय बरौला, ब्रहमचारी आदि।
Facebook Comments