गरीबों पर चल रहा प्राधिकरण का बुलडोजर,अमीरों को अभयदान
Date posted: 25 March 2022

नोएडा: प्रदेश में अभी सरकार का अभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी नही हो पाया है।उससे पहले ही एक बार फिर प्रदेश में बुलडोजर चलना शुरु हो गया है।लेकिन ये किसी बदमाश या अपराधी के खिलाफ नही बल्कि गरीबों के लिए चलाया जा रहा है। बताते चले कि प्रदेश में कई जगहों पर जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों बदमाशों की संपत्ति को बुलडोजर से ढहाया गया था। लेकिन इस बार एक प्रकरण ऐसा आया है जिसे सुनकर लोग गुस्से मे है।
आपको बता दे कि नोएडा से एक विड़ियो वाइरल हो रहा है जिसमें एक गरीब सड़क किनारे गन्ने का जूस बेच रहा था।इसी बीच नोएडा प्राधिकरण के अफसरों वहा पहुच कर उस गरीब की जूस मशीन को तहस-नहस कर देते है।वह हाथ जोड़ता रहा, गरीबी की दुहाई देता रहा, रोता रहा लेकिन नोएडा अथॉरिटी के अफसरों का दिल नहीं पसीजा।वही देखा जाये तो नोएडा के कई स्थानों पर अवैध रुप से बाजार सजते है लेकिन शायद वो प्राधिकण को दिखते ही नही या यू कहे कि अपने निजी स्वार्थों के लिए आँखे मूद ली जाती है।बताते चले कि ताजा घटना नोएडा में सेक्टर 42 की है। यहां सड़क किनारे सतीश नाम का व्यक्ति मशीन से गन्ने का जूस निकालकर बेच रहा था।तभी बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने निकले नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की नजर उस पर पड़ गई।फिर क्या था वे जूस की मशीन को जेसीबी से उठाने लगे। सतीश ने रोते हुए हाथ जोड़े, वादा किया कि सड़क किनारे मशीन नहीं लगाएगा। लेकिन अफसर कहां रुकने वाले थे।उन्होंने मशीन को उठा लेना का आदेश दिया।बुलडोजर से मशीन को उठाकर डंपर में जोर से पलट दिया गया।घटना का विडियों वाइरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है।
Facebook Comments