सीधी में बस नहर के पानी में समाई, 38 शव बरामद, तलाशी अभियान जारी
Date posted: 16 February 2021

सीधी (मप्र): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी और गहरे पानी में समा गई है, इस हादसे का शिकार बने अब तक 38 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया गया है कि सीधी से सतना की ओर जा रही बस में लगभग 52 यात्री सवार थे तभी बस रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बाणसागर बांध की नहर मे अनियंत्रित हेाने के बाद जा समाई।
नहर में पानी बहुत अधिक होने के कारण बस पूरी तरह पानी में डूब गई। सात यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं बाणसागर की ओर से आने वाले पानी को रोके जाने के बाद जल स्तर कम हुआ तब बस तक राहत और बचाव दल के सदस्य पहुंच पाए।
Facebook Comments