आरटीई में अपात्र लोगों को गलत तरीके से आवेदन करवा संस्था ने वसूली मोटी रकम
Date posted: 4 August 2021

नोएडा: जिले में स्थित एक संस्था के द्वारा आरटीई में अपात्र लोगों को गलत तरीके से आवेदन करवा कर मोटी रकम वसूलने का मामला प्रकाश में आया है।बताते चले कि जिले में स्थित एक संस्था कुछ समय से अपात्र लोगों को गलत तरीके से आरटीई में दाखिला आवेदन करवा कर मोटी रकम वसूली जा रही है व संस्था स्कूलों व शिक्षा विभाग के खिलाफ निरंतर नये नये आरोप लगाकर आरटीई के तहत होने वाले दाखिले को प्रभावित करने का कार्य कर रही है।इसी विषय को लेकर आज पब्लिक स्कूल ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान संगठन के अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि नोएडा में कुछ संस्था गलत तरीके से दाखिले कराने के लिए अपात्र लोगों के गलत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाकर फॉर्म भरवाते हैं और विभिन्न विद्यालयों मे गलत तरीके से दाखिलों का दबाव बनाते है। जिसके कारण उचित व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रह जाता है और शासन के धन का दुरूपयोग होता है।संगठन ने मांग की है कि अनुचित तरीके से कराये जा रहें दाखिलों पर रोक लगाने हेतु उचित कार्यवाही की जाए एवं पूर्व मे भेजे गए दाखिलों मे प्रयोग किये गए प्रमाण पत्रों की भी विभागीय जांच करायी जाए।उन्होंने आश्वाशन दिया कि गलत तरीके से हो रहे दाखिलों के सन्दर्भ मे उचित विभागीय कार्यवाही सुनुश्चित करायी जाएगी।बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सक्सेना का कहना है कि संस्था के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होगी और कार्यालय में उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
Facebook Comments