विदेशी नागरिकों से 100 करोड़ रुपये ठगने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़
Date posted: 17 December 2020
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने शहर के एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जहां कर्मचारियों ने विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी की।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस बाबत अमेरिका और अन्य देशों के नागरिकों को विदेशी प्रवर्तन एजेंसियों के नाम पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई और बिटकॉइन और गूगल उपहार कार्ड के माध्यम से धन हस्तांतरित करने के लिए मनाया गया। मामले में कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक सर्वर के साथ 89 डेस्कटॉप जब्त किए गए हैं।
Facebook Comments