महाराजा अग्रसेन के पथ पर चलकर समाज सेवा में निभा सकते हैं अग्रणी भूमिका: गुप्ता
Date posted: 26 October 2020
नई दिल्ली: वैश्य-अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित यमुना विहार में महाराजा अग्रसेन जी जयंती कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन जी को याद करते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा, विधायक अजय महावर, जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, पार्षद प्रमोद गुप्ता, वैश्य अग्रवाल सभा प्रधान मदन अग्रवाल, वैश्य अग्रवाल सभा महामंत्री डी डी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल सहित वैश्य-अग्रवाल सभा के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि भुवनेश सिंघल ने किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज जिस परंपरा, संस्कृति और विचार को लेकर समाज में काम कर रहे हैं वह महाराजा अग्रसेन जी की देन है। उन्होंने कहा कि समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जी ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि के लिए जिस समाजवाद को स्थापित किया वह आज भी अनुकरणीय है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरित होकर महाराजा अग्रसेन जी ने समाज के लिए जो काम किया, उससे प्रेरणा लेकर आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी समाजवाद की परिकल्पना को पूरा करते हुए देश को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत हैं। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जो भी कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है चाहे वह आयुष्मान भारत योजना हो, जनधन योजना हो, आवास योजना हो जैसी तमाम योजनाएं हर वर्ग के व्यक्ति को लाभान्वित करती है और उसे मुख्यधारा से जोड़ती है। अग्रवाल समाज भी गरीब से गरीब और जरूरतमंद लोगों को आगे लाने का कार्य कर रहे हैं।
आदेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हुए अग्रवाल समाज के 27 लोगों की मृत्यु हो गई, लेकिन अग्रवाल समाज के लोगों ने सेवा का कार्य नहीं रोका बल्कि जहां जरूरत हुई वहां पर सेवा कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कोरोना संकट के बीच बिना अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर अग्रवाल समाज के लोगों ने भोजन-राशन और सभी जरूरत के सामान गरीब रथ वालों को पहुंचाने का कार्य कर सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए हुए पथ पर चलकर हम समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।
Facebook Comments