छात्रा की आत्महत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन से मांगा इस्तीफा
Date posted: 10 November 2020
नई दिल्ली: दिल्ली के एलएसआर कालेज छात्र संघ व अन्य छात्र संगठनों ने केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का इस्तीफा मांगते हुए सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिनों एलएसआर कॉलेज की एक छात्रा ऐश्वर्या ने आर्थिक तंगी से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली थी। तेलंगाना निवासी ऐश्वर्या, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य टॉपर थी।
वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले इंस्पायर छात्रवृति योजना के लिए चुनी गई थी। एसएफआई दिल्ली के अध्यक्ष सुमित कटारिया ने कहा, “मार्च के बाद जब छात्रों और उनके अभिभावकों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ा, मंत्रालय ने छात्रवृत्ति राशि रोक कर रखा। लॉकडाउन और छात्रवृत्ति राशि न जारी होने के मिश्रित परिणाम से ऐश्वर्या ये कदम उठाने को मजबूर हुई। हम ऐश्वर्या की आत्महत्या को एक पिछड़े पृष्टभूमि से आने वाली होनहार छात्रा की संस्थागत हत्या मानते हैं।”
Facebook Comments