सीबीआई ने इफको के पूर्व प्रमुख अवस्थी, अन्य पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया
Date posted: 20 May 2021

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि उसने इफको के तत्कालीन एमडी और सीईओ यूएस अवस्थी, इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के तत्कालीन एमडी प्रविंदर सिंह गहलौत और कई अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने देशभर में 12 जगहों पर छापेमारी भी की। सीबीआई प्रवक्ता आर.सी. जोशी ने कहा, “सीबीआई ने रासायनिक और उर्वरक मंत्रालय के संदर्भों और अन्य सूचनाओं के आधार पर भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के तत्कालीन एमडी और सीईओ अवस्थी, आईपीएल के तत्कालीन एमडी गहलौत, कैटेलाइट बिजनेस एसोसिएशन प्राइवेट लिमिटेड विवेक गहलौत इत्यादि के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”
Facebook Comments