सुशांत मामले की CBI जांच से सकते में है कुछ राजनीतिक दल: राजीव रंजन
Date posted: 20 August 2020
पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने से लोगो में एक नयी उम्मीद जागी है. सभी को यह विश्वास है कि अब जल्द ही इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वास्तव में कोर्ट का यह निर्णय इस मामले में पहली जीत है.”
श्री रंजन ने कहा “ इस सराहनीय फैसले की जहां देश में जयजयकार हो रही है, वही कुछ ख़ास दलों को इससे अंदर-ही-अंदर सांप सूंघ गया है. ऊपर ही ऊपर वह इस निर्णय का समर्थन कर रहे हैं लेकिन इनकी बौखलाहट इनके चेहरों पर साफ़ देखी जा सकती है. यह कोई संयोग नहीं है कि इस मामले के इतने दिन बीतने के बाद भी मुम्बई पुलिस ने अभी तक ठीक से जांच भी शुरू नहीं की थी, वहीं बिहार से गये अधिकारियों को भी परेशान करने की पूरी कोशिश की गयी. यहां तक कि एक अधिकारी को तो जबर्दस्ती क्वारंटाइन कर दिया गया था. मामले को जल्द से जल्द रफ़ा-दफ़ा करने की मुम्बई पुलिस की कोशिश साफ़ बतलाती है कि दाल में कुछ न कुछ काला जरुर है.”
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ कोर्ट के इस निर्णय ने सुशांत के विरोध में खड़े लोगों के बीच खलबली मचा दी है. वह अब समझ चुके हैं कि जिन्हें वह बचाना चाहते थे, अब उनका बचना नामुमकिन है. बदलते माहौल को देख अब राजद जैसे दल भी सीबीआई के पक्ष में बयान देने लगे हैं जो कल तक महाराष्ट्र सरकार के साथ खुलेआम खड़े थे. सीबीआई जांच से सुशांत प्रकरण के वह सारे पहलु उजागर होंगे जिन्हें छिपाने की कोशिश की जा रही थी. कोर्ट के इस निर्णय से अब आम जनता का न्याय व्यवस्था पर भरोसा और मजबूत हो गया है. लोग यह जान चुके हैं कि अपराधी चाहे कितना भी ताकतवर और उंची पंहुच वाला क्यों न हो, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.”
Facebook Comments