सीबीआई जांच से सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारे होंगे बेनकाब: न्याय मंच

पटना: आज न्याय-मंच, बिहार के वरिष्ठ साथियों ने एक स्वर से बिहार सरकार द्वारा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की सीबीआई से जाँच कराने की सिफारिश का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया। ये बातें न्याय-मंच के संस्थापक सदस्य सह मीडिया संयोजक पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया।
मंच के संयोजक मनोज लाल दास ने कहा कि जिस बुद्धिमता तरीके से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने सुशांत प्रकरण पर गंभीरता के साथ संज्ञान लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की वो काबिलेतारीफ है। इसके लिए केवल न्याय-मंच ही नहीं पूरा बिहार नीतीश कुमार को साधुवाद दे रहा है। हालिया दिनों में महाराष्ट्र सरकार और उसकी पुलिस की जो भूमिका रही वो संदेह के घेरे में आ चुका जो बिहार के लोगों को नागवार गुजरा इससे बिहारवासी आक्रोशित है। अब बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर सुशांत मामले में न्याय मिलने की उम्मीद जगा दी है।

मंच के संस्थापक सदस्य सह मीडिया संयोजक पवन राठौर ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग पूरे बिहार में न्याय-मंच के अलावे जस्टिस फॉर सुशांत' सहित कई संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा था। इस चिर-परिचित मांग पर बिहार सरकार ने सिफारिश कर जनभावनाओं की कद्र की है और अब सीबीआई जांच से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारे बेनकाब होंगे।

न्याय-मंच से जुड़े पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता रविप्रकाश ने कहा कि सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज एफआईआर ही बिहार सरकार के लिए सीबीआई जांच का मार्ग प्रशस्त किया जो रहस्यमय मौत की जांच के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। न्याय-मंच के वरिष्ठ साथियों में अधिवक्ता एम.आर.मल्लिक, सेवानिवृत्त अधिकारी ललन सिंह, दीपक कुमार सिंह, नीरज सिंह, केशव पांडेय, अभिषेक कुमार सिंह, नितेश यादव, निखिल सिंह, राजेश सिंह, अमित राय, बी.के.कर्ण आदि ने भी बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश पर खुशी व्यक्त की है।

Facebook Comments