सुशांत मामले में CBI जाँच की सिफारिश, सरकार का उचित कदम: मंगल पांडेय
Date posted: 4 August 2020
पटना: बिहार सरकार द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मुम्बई में हुई संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने का स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने स्वागत किया हैं। उन्होनें ने कहा हैं कि इस जांच से सुशांत की मौत का रहस्य उजागर होगा और सच्चाई बाहर आएगी तथा सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा।
उन्होंने बिहार के एक आईपीएस अफसर को मुम्बई में जबरन कोरेंटाईन करने किये जाने की निन्दा की हैं और उक्त अधिकारी को तत्काल मुक्त करने की मांग की हैं।
स्वास्थय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष के इस कथन को अत्यंत हास्यास्पद बताया कि बिहार सरकार सिफारिश करने में देरी लगा दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें वैधानिक प्रक्रिया की जानकारी नहीं हैं प्राथमिकी दर्ज होते ही बिहार पुलिस जहाॅं तेजी से अनुसंधान में जुट गयी हैं वहीं महज एक दिन सप्ताह के अन्दर सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर परिजनों को न्याय दिलाने की दिशा में बहुत ही ठोस और सुदृढ़ कदम उठाया है।
Facebook Comments