सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में रेलवे अधिकारी के 4 ठिकानों पर छापा मारा
Date posted: 31 July 2021

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को लखनऊ में तैनात आरडीएसओ के निदेशक (दूरसंचार) नवनीत कुमार वर्मा और उनकी पत्नी गुंजा वर्मा के चार परिसरों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने कहा कि वर्मा आय से अधिक संपत्ति रखते हैं।
सीबीआई के एक प्रवक्ता के अनुसार, आईआरएसएसई 2006 बैच के एक अधिकारी वर्मा ने वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर के पद पर पदोन्नति के बाद 2015 से 2016 तक पश्चिम बंगाल के मालदा में पूर्वी रेलवे में सेवा की थी और तब संयुक्त निदेशक (एस एंड टी), शहरी परिवहन और हाई स्पीड, आरडीएसओ, लखनऊ, 2017 से अगस्त 2018 तक।
Facebook Comments