सीडीएस जनरल रावत, पत्नी, 11 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
Date posted: 8 December 2021

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया, साथ ही उनकी पत्नी और अन्य 11 लोगों की भी मौत हो गई।
यह घोषणा भारतीय वायुसेना ने की। वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा, “गहरे अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है, अभी पता चला है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और विमान में सवार 11 अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गई।”
Facebook Comments