5 अगस्त को दीपोत्सव की तरह मनाएं: डॉ संजय जायसवाल
Date posted: 3 August 2020
पटना: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मीडिया , सोशल मीडिया व आईटी सेल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा द्वारा की गयी. बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सभी महिला नेत्रियों से से आगामी 5 अगस्त को दीपोत्सव की तरह मनाने की अपील की. उन्होंने कहा “ आगामी 5 अगस्त हिंदुस्तान के 130 करोड़ लोगों के लिए काफ़ी बड़ा दिन है.
भगवान राम के मंदिर के लिए 500 साल से चला आ रहा यह संघर्ष 5 अगस्त को प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों मंदिर के शिलान्यास के साथ पूर्ण होने वाला है. महिला मोर्चा की सभी नेत्रियों से मेरा आग्रह है कि इस दिन को दीपोत्सव की तरह मनाते हुए इस ऐतिहासिक दिन के सहभागी बने.”
महिला मोर्चा द्वारा किये जा रहे कामों की प्रशंसा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने की अपील की. उन्होंने कहा “ कोरोना काल में महिला मोर्चा ने जो काम किये हैं, वह अपने आप में अद्भुत है. जनसेवा के कार्यों के साथ-साथ अब हमारा अगला लक्ष्य आगामी बिहार चुनाव है. इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी चुनाव समय पर होंगे जिसका प्रचार वर्चुअल माध्यमों द्वारा किया जाएगा. उसमें हमसब तभी सफल हो पाएंगे जब आप सफल होंगे क्योंकि महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने कहा “ महिला मोर्चा की नेत्रियों से मेरा आग्रह है कि कमल कनेक्ट और नमो एप बूथस्तर तक सभी से डाउनलोड करवाएं, जिससे हमारा एक-एक कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं और पार्टी संबन्धित गतिविधि की जानकारी से अपडेट रहें तथा साथ ही सभी नेत्रिया अपने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से इन जानकारियों को जन-जन तक पहुंचायें.”
इसके अलावा बैठक में भाजपा सोशल मीडिया व आईटी के प्रदेश प्रमुख मनन कृष्ण ने महिला मोर्चा की नेत्रियों को सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग संबंधी विषयों पर संबोधित किया. कार्यक्रम में मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा सिंह, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सीमा सिंह, कार्यालय मंत्री निलंजना भट्टाचार्य, प्रदेश महामंत्री परिणीता एवम् प्रियंबदा केशरी समेत सभी जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, सोशल मीडिया व आईटी सेल प्रभारी, सहप्रभारी एवम् तमाम जिला अध्यक्ष उपस्थित रहीं.
Facebook Comments