संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई स्व. रविनंदन सहाय की जयंती

पटना : दिवंगत रविनंदन सहाय उर्फ अमर भैया की 79वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गयावृक्षारोपण किया गया | उसके उपरांत सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। आज उनके संकल्प दिवस के अवसर पर ये निर्णय लिया गया की स्व. रविनंदन सहाय जी की आदमकद प्रतिमा कहीं लगाने की मांग मुख्यमंत्री जी से की जायेगी |

उक्त जयंती समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा एवं प्रदेश महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी, साथ ही साथ शिक्षा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर निर्मल कुमार श्रीवास्तवपथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा, डा. प्रमोद कुमार सिन्हा, अमिताभ, मनोज कुमार मनोज, मनोज कुमार अधिवक्ता, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं अभाकाम के मीडिया प्रभारी सतीश राजू, सतेन्द्र नारायण, अपलेंद्र अप्पू, स्वेता श्रीवास्तव, राकेश कुमार, अजय सिन्हा, मुकेश कुमार, युगल किशोर वर्मा, सुशांत सौरव, माया श्रीवास्तव, अमरेश प्रसाद, संगीता सिन्हा, अभिषेक, राजीव मोहन, रंजीत, संजय श्रीवस्तव, अक्षय प्रियेशदेवराज गुल्लूमृणाल वर्मा, मनहर कृष्ण, अतुल, सुनील कुमार, सुदामा सिंहा, मनीष कुमार, रंजीत वर्मा, दीपक, पुष्करसुंदरम के अलावा बहुत सारे गणमान्य चित्रांश भाई बंधु एवं सारे पूजा समिति के लोगो ने संकल्प दिवस में शरीक हुए। उसके उपरांत सहाय सदन में बृक्षा रोपण किया गया। सभी लोगो ने स्व. रविनंदन सहाय के शेयर कार्य को आगे बढ़ाने का शपथ लिया।

Facebook Comments