शहीद दिवस के मौके पर भाजपा द्वारा कई जगहों पर समारोह का आयोजन

नई दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज शहीद दिवस के मौके पर आयोजित मधु विहार में ‘लिजेंड मैराथन’ समारोह में संबोधन के दौरान कहा कि देश के युवाओं को देशभक्ति और खेल में रुचि जगाने की जरुरत है ताकि देश का युवा वर्ग नशे से बिल्कुल दूर रहे। युवाओं के हाथों में ही आने वाली देश की बागडोर होगा। ऐसे में एक मजबूत युवा वर्ग की परिकल्पना करना और उसको मजबूत सांचे में ढ़ालना हम सब की जिम्मेदारी है, लेकिन केजरीवाल सरकार दिल्ली के युवाओं को शराब के नशे में धकेलने का प्रयास कर रही है।

आदेश गुप्ता ने कहा कि देश के महत्व के बारे में हम सभी को समझना चाहिए। बात केवल युवाओं की नहीं है हम सभी की है। आज हम सब देश की बात करते हैं, लेकिन यह कभी नहीं सोचते कि देश है क्या? केवल कागज़ पर बना हुआ एक मानचित्र अथवा धरती का एक अंश! जी नहीं, देश केवल भूगोल नहीं है वह केवल सीमा रेखा के भीतर सिमटा ज़मीन का टुकड़ा नहीं है! वह तो भूमि के उस टुकड़े पर रहने वालों की कर्मभूमी हैं, जन्म भूमि है और उनकी पालनहार है। देश बनता है वहाँ रहने वाले लोगों से, आप से, हम से, बल्कि हम सभी से। उन्होंने कहा कि हम सभी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे वीर सपूतों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।
मधु विहार में आयोजित लिजेंड मैराथन समारोह के दौरान लड़के और लड़कियों को सम्मानित किया गया और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए पहलवान मुकेश गहलोत और क्रिकेटर योगेश नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महरौली जिले के भाजपा अध्यक्ष जगमोहन महलावत, जिला महामंत्री पवन राठी सहित प्रदेश, जिला और मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ के नेतृत्व में शहीद पार्क में आयोजित एक अन्य समारोह में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे वीर सपूतों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश, जिला और मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments