आर्थिक विकास हेतु केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना जरूरी: PM मोदी

नई दिल्ली:  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीति आयोग की बैठक को बोधित किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने कोरोना का समय देखा है। वह कहते हैं कि इस दौरान राज्यों ने जिस तरह से केंद्र के साथ मिलकर काम किया। वह काबिल ए तारीख है। वह कहते हैं कि इससे दुनिया के अंदर  सकारात्मक छवि बनी है। पीएम मोदी करते हैं कि कुछ राज्यों ने बहुत ही उम्दा काम किया है और तेजी से विकास का काम किया है।

मोदी ने नीति आयोग की संचालन परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि निजी क्षेत्र को भी सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में भाग लेने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों को देश की प्रगति के लिए मिलकर काम करना होगा। आर्थिक प्रगति के लिए सरकार को निजी क्षेत्र का सम्मान करना होगा और उसे समुचित प्रतिनिधित्व भी देना होगा।

Facebook Comments