केंद्र वैक्सीन को कारगर बनाने के लिए पाक्षिक कार्यक्रम पर कर रहा काम: PM मोदी

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से अधिक प्रभावित 46 जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) के साथ पहली बातचीत में मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन आपूर्ति को कारगर बनाने, टीकाकरण और अपव्यय को रोकने के लिए एक पाक्षिक कार्यक्रम पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिक प्रभावित क्षेत्रों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बातचीत करते हुए उन्हें बताया, ” केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण के संबंध में व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को लगातार सुव्यवस्थित कर रहा है, ताकि बड़ी रणनीति बनाई जा सके।”

Facebook Comments