एक और क्रांतिकारी कदम उठाने की तैयारी में है केंद्र सरकार,बढ़ाई जाएंगी शैक्षणिक संस्थानों की सीटें:राजीव रंजन
Date posted: 13 January 2019
एक और क्रांतिकारी कदम उठाने की तैयारी में है केंद्र सरकार, बढ़ाई जाएंगी शैक्षणिक संस्थानों की सीटें: राजीव रंजन
पटना, जनवरी 13, 2019: आम जनों के विकास के लिए मोदी सरकार को पूरी तरह कृतसंकल्पित बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन केंद्र द्वारा जल्द उठाए जाने वाले एक और अभूतपूर्व कदम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया “ मोदी सरकार के बीते साढ़े चार वर्षों को देखें तो सरकार ने देश और जनता के हित में ऐसे कई कदम उठाए हैं, जिनके बारे में पहले की सरकार वोट खराब होने के डर से सोचने तक की हिम्मत नही जुटा पाती थी. लेकिन मौजूदा सरकार ने न केवल मजबूत फैसलों को लिया बल्कि उन्हें सफलतापूर्वक धरातल पर उतार कर भी दिखाया है. चंद दिनों पहले समान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 10% का आरक्षण देने के बाद सरकार अब फिर से एक साहसिक निर्णय लेते हुए देश के तमाम शैक्षणिक संस्थानों की सीटों को भी 10% बढ़ाने की तैयारियों में जुट चुकी है. सरकार की मंशा है कि समान्य वर्ग के गरीबों को सुविधा भी मिले और किसी का हक भी मारा नही जाए. ज्ञातव्य हो कि आरक्षण देने के समय भी सरकार ने इस बात का पूरा ख्याल रखा और दलितों-पिछड़ों के लिए आरक्षित 49.5% की सीमा को छेड़े बिना अलग से संविधान संशोधन कर 10% का अलग से कोटा तैयार किया है, जिसके बाद अब आरक्षित सीमा बढ़ कर 59.5% हो गयी है. आरक्षण के बाद शैक्षणिक संस्थानों में 10 फीसदी सीटों की बढ़ोतरी करने का सरकार यह निर्णय प्रधानमन्त्री जी के सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को पुष्ट करता है.”
श्री रंजन ने कहा “ इस सराहनीय निर्णय से सरकार ने फिर से यह साबित कर दिया कि उसके एजेंडे में देश और देशवासियों का विकास सबसे प्रमुख है. इसमें भी सरकार का विशेष ध्यान कमजोर और वंचित तबकों के उत्थान पर है. जनता भी इस बात को समझती है इसीलिए विपक्ष के तमाम दुष्प्रचार को धता बता जनता आज भी प्रधानमन्त्री जी के समर्थन में खड़ी है.”
Facebook Comments