चैलेंजर्स ग्रुप को मिला डॉ राधाकृष्णन “समर्पित शिक्षक” सम्मान

नोएडा: चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के लिए चलाई जा रही चैलेंजर्स की पाठशाला (निःशुल्क शिक्षा केन्द्र) शिक्षा के  क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे कर्मठ सदस्यों को लायंस क्लब द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन “समर्पित शिक्षक” सम्मान देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शहर के अंदर स्थापित विभिन्न पाठशालाओं का पूर्ण रूप से प्रतिनिधित्व कर रहे चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा, सेक्टर-22 की पाठशाला से कोमल शर्मा, सेक्टर-63 की पाठशाला से रोशनी कुमारी, सेक्टर-107 की पाठशाला से गीतिका आर्या व शैलेन्द्र चौहान ने सम्मान प्राप्त किया।

संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि यह सम्मान हमारे लिए अमूल्य है जिसकी ख़ुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। हमारा यही प्रयास है कि हम अधिक से अधिक शिक्षा से वंचित असहाय बच्चों तक पहुँचकर उनके जीवन मे शिक्षा का दीप जला सकें और उनका जीवन सवार सकें। लायंस क्लब नोएडा के अध्यक्ष आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि चैलेंजर्स ग्रुप के समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्यों को देख इन्हें सम्मानित किया गया ताकि आगे भी ये युवाओं की संस्था यूँ ही बरकार अपना कार्य करती रहे जिससे हमारा देश आगे की ओर अग्रसर हो सके। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष एस.सी भोगल, तरुण चौहान, रचना यादव, दीप्ति वार्ष्णेय, उमेश, पूनम, शिवानी आदि मोजूद रहे।

Facebook Comments