मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह ने किया विकास उत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ

नोएडा: उ.प्र. सरकार के साढ़े 04 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद गौतमबुद्धनगर में विकास उत्सव मनाया गया, जिसमें इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित विकास उत्सव प्रदर्शनी विकास भवन प्रांगण में लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा विकास भवन प्रांगण में विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। प्रदर्शनी में आत्मनिर्भर उ0 प्र0 की झलकियों को प्रस्तुत किया गया एवं महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के लिए किए गए कार्यों को विशेषकर दर्शाया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि पिछले 04 वर्ष 06 माह में उ0 प्र0 सरकार द्वारा तकरीबन डेढ़ करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराए गए एवं नारी सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान के लिए मिशन शक्ति अभियान का संचालन भी किया गया। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया, जिससे कि 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए। अपराध कम करने की दिशा में उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति लागू की गई, जिसके अंतर्गत लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था को लागू किया गया एवं सभी जनपदों में साइबर सेल की स्थापना एवं 214 नए थानों की स्थापना की गई। श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए 18 मंडलों में उ0 प्र0 सरकार द्वारा अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना भी की गई। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी आमनागरिकों तक आसानी से पहुॅच सके, इसके लिए 3 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में दर्शाया गया है एवं किस तरह से जनता उन योजनाओं से लाभान्वित हो सके इसके बारे में भी बताया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष 06 माह पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रम, उपलब्धियों आदि से संबंधित विकास भवन प्रांगण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निम्न विषयक पर संबंधित सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका सम्मान एवं इरादे नेक काम अनेक शीर्षक पर आधारित मुफ्त, वैक्सीन, मुफ्त जाँच, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, महिला, युवा, नौजवान, किसान आदि पर विकास उत्सव तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विकास उत्सव प्रदर्शनी आगामी 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी। अधिक से अधिक जनपद के नागरिक इस भव्य विकास प्रदर्शनी में पहुंचकर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार परक रूप से जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, डी0एस0टी0ओ0 हेमन्त कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Facebook Comments