कुलदीप सिंह के विरूद्ध महामारी अधिनियम में कार्यवाही करें मुख्मंत्री: गुप्ता
Date posted: 6 October 2020

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और उसका नेतृत्व अपने राजनीतिक हित साधने के लिये कितना गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर सकता है यह आज पुनः दिल्ली एवं देश के सामने उस वक्त आया जब यह सार्वजनिक हुआ कि कोरोना संक्रमित दिल्ली कोंडली से विधायक कुलदीप सिंह हाथरस जा पहुंचे।
आदेश गुप्ता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह से स्वतः 29 सितम्बर को अपने कोरोना संक्रमित होने की टवीट् कर सूचना दी और कल 4 अक्टूबर को वह हाथरस में राजनीतिक प्रपंच करते नजर आये।
उन्होंने कहा है कि अपने इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से विधायक कुलदीप सिंह ने संभवतः हजारों लोगों तक कोरोना संक्रमण फैलाया होगा।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि मुख्यमंत्री जन स्वास्थय हित में अपने विधायक कुलदीप सिंह के विरूध महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करें।
Facebook Comments