मुख्यमंत्री करेंगे चीरप्रतीक्षित एम्स-दीघा ऐलिवेटेड पथ का लोकार्पण
Date posted: 29 November 2020

पटना: देश का सबसे लंबा एम्स-दीघा ऐलिवेटेड पथ का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को करेंगे। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सोमवार 30 नवंबर बिहारवासियांे के लिए ऐतिहासिक दिन होगा।
उन्होंने कहा कि ऐलिवेटेड पथ बिहार के विकास में वरदान साबित होगा। यह ऐलिवेेटेड पथ राज्य की जनता के लिए नयी सरकार का पहला उपहार है। इस एलिवेटेड पथ में इंजीनियरिंग के कई नये आयाम को समाहित किया गया है। इस पथ पर आवागमन शुरू हो जाने से जहां राजधानीवासियों का चीरप्रतीक्षित सपना पूरा होगा, वहीं राजधानी पटना सहित उत्तर बिहार की यात्रा सुगम होगी और उŸार बिहार के लोगों को दक्षिण बिहार और एम्स पहुंचने में ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि इस समारोह का आयोजन खगौल लाॅक के पास रखा गया है। इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी विशिष्ट अतिथि होंगीं। समारोह की अध्यक्षता स्वयं पथ निर्माण मंत्री करेंगे, जबकि कार्यकम में माननीय सांसद रामकृपाल यादव और माननीय विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 1289.25 करोड़ की लागत से निर्मित यह पथ राष्ट्र का सबसे लंबा 12.27 किलोमीटर का ऐलिवेटेड पथ है। पटना-दिल्ली रेल लाईन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है, जो दिखेगा। नेहरू पथ पर पूर्व से निर्मित आरओबी के कारण ऐलिवेटेड पथ की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है, जिसका निर्माण अपने आप में काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उसे भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। यह पथ व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी लाभप्रद होगा। इसके अलावे राजधानी की सड़कों पर दबाव कम पड़ेगा और लोगांे का जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
Facebook Comments