मुख्यमंत्री योगी 17 दिसम्बर को बरेली में करेंगे किसान सम्मेलन को सम्बोधित
Date posted: 15 December 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 17 दिसम्बर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरेली में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेगें। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में हो रहे किसान सम्मेलनों में पहुंच रहे अन्नदाता किसानों का अभूतपूर्व समर्थन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जी कल 15 दिसम्बर को गोण्डा में दोपहर 2 बजे गौरव सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जबकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या वाराणसी में दोपहर 1 बजे इण्डियन पब्लिक स्कूल में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अमेठी, डा. महेन्द्र सिंह मुरादाबाद व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी प्रतापगढ में पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे।
Facebook Comments