बाल कल्याण समिति गौतमबुद्ध नगर की बैठक संपन्न
Date posted: 14 August 2021
नोएडा: बाल कल्याण समिति, न्यायपीठ प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट, उत्तर प्रदेश शासन, गौतमबुद्ध नगर (उ0प्र0) के नवीन अध्यक्ष एवं सदस्यो द्वारा समस्त बाल एवं बालिका सरक्षण गृहों के अधीक्षक/ प्रभारी /कोर्डिनेटर के साथ एक औपचारिक रूप से दिनांक 13.08.2021 को अपरान्ह 2.00 बजे की गयी |
जिसमे संरक्षण गृह में बच्चों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं,सुरक्षा एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा की गयी तथा समिति के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2016 के अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत चर्चा की गयी | संरक्षण गृह के सभी प्रभारियों को यह भी बताया गया कि वह नियमों के अनुरूप अपने-अपने संरक्षक गृहो में रहने वाले बच्चों के लिए और कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध करवा सकते हैं |
संरक्षण गृह में कार्य करने वाले कल्याण अधिकारी, केस वर्कर, देखरेख एवं सुरक्षा के लिए नियुक्ति कर्मचारियों की नियुक्ति नियमानुसार हो जिससे कि बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण और अधिक अच्छी तरीके से हो सके | समिति के द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले निरीक्षण के विषय में भी चर्चा की गयी |
बैठक में बाल कल्याण समिति गौतम बुध नगर के अध्यक्ष – डॉ0 के0 सी0 विरमानी, सदस्य- डॉ0 दिनेश पाल सिंह, सदस्य – रीतू सिंह, सदस्य- दिलीप कुमार मिश्रा, सदस्य – दीप्ति यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी भी उपस्थित रही |
Facebook Comments