शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों ने लिया होली का आनंद
Date posted: 19 March 2022
जेवर: होली के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है।इसके बाद 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में होली का अवकाश रहेगा। इसी को ध्यान में रख कर होली से पहले ही जिले के विभन्न स्कूलों मे जमकर अबीर- गुलाल उड़े।होली गीत के बीच होली मिलन समारोह में बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।रंग व अबीर उड़ाकर होली गीत पर जमकर थिरके व एक- दूसरे को रंग लगाकर शुभकामना भी दी।
बात करे जेवर की तो यहा डुढेरा ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में होली का त्योहार बच्चों द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।सपोर्टिव सुपरविजन के उपरांत एआरपी रति गुप्ता ने भी विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चो के साथ होली का आनंद लिया।इस मौके पर श्रीमती पारुल जेनिथ,प्राची वर्मा,अजय कुमार गुप्ता,देवेंद्र कुमार,हरिओम खेड़िया,कुसुम,सीमा शर्मा आदि सभी शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर उत्साह से होली का उत्सव मनाया।इस दौरान होली क्यों मनाई जाती है।इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला गया तथा छात्रों के बीच शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से सहयोग किया।
Facebook Comments