आरोग्यम परियोजना के तहत बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक
Date posted: 10 November 2021
नोएडा: जनहित विषयों पर कार्य करने वाली नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने आरोग्यम परियोजना की शुरुवात की।इसी क्रम में नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की मीडिया प्रमुख अलका वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की शाखा अध्यक्ष आस्था मिश्रा ने स्वास्थय संबंधित आरोग्यम परियोजना के तहत ग्रेटर नोएडा के एस एल एन ट्रस्ट के बच्चों को मुफ्त सैनिटाइजर, मास्क बांट करके स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और हाथों की और शरीर की किस तरीके से सफाई रखी जा सकती है उसके प्रति सचेत किया। संस्था की संस्थापक मीनाक्षी त्यागी मोहिता शर्मा एवं नीशु गुप्ता ने आस्था के कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।
Facebook Comments