अंतराष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रमिकों के बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा: भराला
Date posted: 31 July 2021
लखनऊ: श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) सुनील भराला की अध्यक्षता में में आज इंदिरा भवन लखनऊ स्थित सभागार में श्रम कल्याण परिषद की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष द्वारा राज्य से अनुदान/सी0एस0आर0/दान की धनराशि प्राप्त करने के संबंध में प्रदेश के विभिन्न चेप्टरों यथा आईआईएम, लघु भारती से सम्पर्क स्थापित करने के निर्देश दिये गये। उ0प्र0 दुकान वाणिज्य अधिष्ठान अधिनयम 1962 से आवर्त श्रमिकों की पुत्रियों को महादेवी वर्मा पुस्तक कम आर्थिक सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
उन्होंने महापुरूषों की जयन्ती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मुंशी प्रेमचन्द्र के जीवन पर प्रकाश डालने हेतु एक वेबिनार का आयोजन 31 जुलाई, 2021 को किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु मंडलवार/जनपदवार परिषद की विभिन्न योजनाओं को लक्ष्य आवंटित किये जाने व शत-प्रतिशत पूर्ति किये जाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये।
श्री भराला ने कहा कि श्रम कल्याण परिषद का सन् 1950 के बाद 1962 में क्रियान्वयन शुरू हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में श्रमिकों के हितार्थ परिषद द्वारा संचालित योजनाओं में तेजी लायी गयी। उन्होंने महापुरूषों की जयंती के अवसर पर श्रमिकों के परिवारों को महापुरूषों के व्यक्तित्व से रूबरू कराने के लिए प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है, ताकि गरीब श्रमिक परिवारों को भी उन महापुरूषों से प्रेरणा मिले। अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित चेतन चौहान खेल प्रोत्साहन योजना संचालित की गयी है। इस योजना से हजारों श्रमिक परिवार लाभान्वित होंगे। योजना से श्रमिकों को लाभान्वित करने के लिए लखनऊ में भव्य आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया। खेल में पारंगत श्रमिकों के बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा। भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा खेलो इण्डिया कार्यक्रम से भी लाभ और प्रोत्साहन मिला है।
Facebook Comments