ग्रेटर नोएडा में धूमधाम से बनाया चिल्ड्रन डे
Date posted: 15 November 2021
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सिटी में 14 नवंबर को चिल्ड्रन डे की धूम रही सोसाइटी के किड्स पार्क में बच्चो के लिए खेल,डी.जे, झूले और कई चीज़ों का इंतज़ाम किया गया। अनिता प्रजापति और अमरजीत राठौर ने बताया कि हर साल हमारे यहाँ जी.सी 6 में चुल्ड्रेन डे बनाया जाता है पिछले साल कोविड की वजह से ये नही बन पाया था।
सोसाइटी मैं ही बच्चों के लिए तरह तरह खेलो जैसे लेमन स्पून रेस,फ्रॉग रेस,लांग जम्प, म्यूजिकल चेयर ,ग्रुप डांस आदि का आयोजन वालंटियर टीम द्वारा किया जाता है जिसमें निवासीगण भी स्वेछा से सहयोग करते है।मान, सुजाता और अनिता ने बताया हमने पार्क को गुब्बारों से सजवाया।इस दिन बच्चो के चेहरे खुशी देखते ही बनती है।
खेलो में सभी विजेताओं को मेडल्स दिए गए साथ ही सभी बच्चो को स्थानीय निवासी अमित द्वारा स्नेक्स भी दिए गए।इस मौके पर अमरजीत ,अनिता प्रजापति,अमित मान,अनिता सिंह,सुजाता मेहता,अनिता अखरिया,अंजना,विनय, राजीव टंडन,रंजीत सिंह ,कुणाल ,योगेश,आर डी शर्मा ,महुआ,संदीप,पारुल,पूजा आदि कई लोगो ने चिल्ड्रेन डे पर सहयोग किया।
Facebook Comments