राफेल के आने से सदमें में हैं चीन, पाकिस्तान और कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना:  राफेल के भारत आगमन से चीन, पाकिस्तान और कांग्रेस के खेमे में मायूसी छाने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ राफेल सौदे पर राहुल गाँधी द्वारा फैलाए गये तमाम झूठ और दुष्प्रचार की धज्जियां उड़ाते हुए, राफेल विमान भारत आ रहे हैं. इन विमानों के आने से जहां भारतीय सेना का मनोबल और बढ़ गया है, वहीं दूसरी तरफ चीन, पाकिस्तान और कांग्रेस सदमे में चले गये हैं. चीन और पाकिस्तान जहां भारतीय सेना के सशक्तिकरण से दुखी हैं, वहीं कांग्रेस को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके सारे प्रपंचों के बावजूद, उनसे कम दामों में, यह डील सफल कैसे हो गयी.”

श्री रंजन ने कहा “ आजादी के बाद एक कोरे झूठ के आधार पर देश की जनता को गुमराह करने का इतना बड़ा प्रयास पहले कभी नहीं हुआ.  भारतीय सेना को सशक्त करने की दिशा में एनडीए सरकार ने भारत और फ़्रांस दो सरकारों के बीच राफेल वायुयान का बिना किसी बिचौलिये को बीच में डाले एक पारदर्शी सौदा किया, लेकिन राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने लगातार झूठ बोल इस अतिगोपनीय प्रकरण को एक मुद्दा बना दिया. याद करें तो आज तक राहुल राफेल मसले पर न तो कोई कागजात प्रस्तुत कर पाए हैं और न कोई सबूत दिए हैं, फिर भी इस मसले पर इनका झूठ बदस्तूर जारी है. इनकी बेचैनी यह साफ़ इशारा करती है कि दाल में कुछ न कुछ काला जरुर है.”

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा “ चीन की पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गुप्त डील के खुलासे के बाद लोगों के मन में यह प्रश्न बार-बार उठ रहा है कि क्या कांग्रेस चीन के इशारे पर इस डील को ख़ारिज करवाना चाहती थी? जिस तरह से कांग्रेस राफेल की तकनीकी जानकारियों को जनता के सामने लाने के लिए सरकार पर दबाव बना रही थी उसका सबसे बड़ा फायदा चीन को ही मिलने वाला था. दरअसल इन जानकारियों और कीमतों के विवरण से यह पता लगाना आसान होता है कि उस विमान में किस तरह के हथियार लगाए गए होंगे. ज्ञातव्य हो कि यह सर्वविदित है कि चीन के पास फिलहाल राफेल का कोई तोड़ मौजूद नही है. इसके अलावा पाकिस्तान को भी इस डील के रद्द होने से काफी फायदा मिल सकता था.”

Facebook Comments