चिराग पासवान पिता की जयंती पर बिहार यात्रा निकालेंगे

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख चिराग पासवान 5 जुलाई को अपने पिता और पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती पर पूरे बिहार में यात्रा करेंगे। अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के तख्तापलट का सामना कर रहे चिराग पासवान ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की।

बैठक के बाद उन्होंने कहा, पांच जुलाई को अपने पिता की जयंती पर मैं हाजीपुर से ‘आशीर्वाद यात्रा’ शुरू करूंगा और यह बिहार के सभी जिलों से होकर गुजरेगी।

Facebook Comments