चिराग को सांसद से इस्तीफा देकर चुनाव लडना चाहिए: मनोज लाल मनु
Date posted: 30 November 2020
पटना: मीठापुर में समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक आज प्रदेश सचिव शिव कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यादव ने जदयू के तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से ही आज पुनः नितिशजी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार का गठन हो पाया।चार्ज सीटेड तेजस्वी और चिराग जैसे नेताओं के कारनामे को जनता के बीच उजागर करेगी।तेजस्वी के द्बारा विधान सभा में मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ व्यान देकर संसदीय इतिहास को कलंकित किया है।
जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि राजद ने मूर्ख को विपक्ष के नेता बना कर राजद में पढ़े लोगो के पैर पर कुल्हाड़ी मार दिया। चार्ज सीटेड तेजस्वी यादव को तुरन्त इस्तीफा दे देना चाहिए। चिराग पासवान अब विहार के राजनीति में म्यूजियम में रखने की वस्तु हो गए है। अगर उनमें जरा भी नैतिकता हो तो जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद पद से इस्तीफा देकर चुनाव लडना चाहिए,उनके जीत में जदयू का भी वोट शामिल है।अपनी मां को राज्यसभा के लिए नामांकन करा कर देख ले। तेजस्वी को अपरोक्ष रूप से समर्थन कर उसने विहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है। बैठक में विजय कुमार सिंहा , रोहित कुमार, धर्मेंद्र कुमार,गोलू कुमार , आशुतोष कुमार, संजय कुमार, अंकुश यादव, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments