सीटू ने 9 अगस्त को मजदूरों से प्रदर्शन में शामिल होने की की अपील

नोएडा:  लेबर कोड व कृषि कानूनों को रद्द कराने एवं बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, छंटनी, तालाबंदी, वेतन कटौती, चरमराती स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर सीटू गौतम बुध नगर कमेटी व अन्य ट्रेड यूनियनें भारत छोड़ो आंदोलन के दिन 9 अगस्त 2021 को मजदूर बचाओ देश बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा का विरोध प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।

उक्त प्रदर्शन की तैयारी के लिए चल रहे अभियान के तहत सीटू नेता भरत डेंजर, मिथिलेश गुप्ता ने यूसुफपुर चक साहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर पथ विक्रेताओं की सभा कर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया तथा सीटू जिला महासचिव रामसागर, जिला कमेटी सदस्य रंजीत तिवारी ने एक्सीडेंट टूल्स कंपनी के कर्मचारियों की सभा इको थर्ड ग्रेटर नोएडा पर करके कर्मचारियों से 9 अगस्त 2021 के प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया इसी तरह नोएडा में अन्य कई स्थानों पर सीटू कार्यकर्ताओं ने पर्चा वितरण कर लोगों से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई।

Facebook Comments