26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल के लिए सीटू ने किया जनसंपर्क अभियान
Date posted: 9 November 2020
नोएडा: सार्वजनिक क्षेत्र व बैंकों के निजीकरण, श्रम कानूनों में घोर मजदूर विरोधी संशोधन के खिलाफ, रोजगार तथा श्रम कानूनों की रक्षा के लिए, स्कीम व निर्माण मजदूर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और पथ विक्रेताओं के अधिकारों की रक्षा हेतु केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 26 नवंबर 2020 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल का नोटिस केंद्र व प्रदेश सरकार को देने की बाद सीटू जिला कमेटी ने हड़ताल का प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू कर दिया है।
हड़ताल की तैयारी में चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सेक्टर 8 नोएडा, झुग्गी बस्ती में सीटू नेता राम सागर, माकपा नेता मदन प्रसाद, रविंद्र भारती, भीखू प़साद और भंगेल फेज 2 नोएडा में सीटू नेता राम स्वारथ, अजीत चौधरी के नेतृत्व में एवं ग्रेटर नोएडा में सीटू नेता मुकेश राघव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा, पर्चा वितरण, जनसंपर्क कर मजदूरों/ कर्मचारियों से 26 नवंबर को होनेवाली देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील किया।
Facebook Comments