वेंडर्स की जीविका को लेकर पुलिस उपायुक्त से मिला सीटू का प्रतिनिधिमंडल
Date posted: 29 July 2021
नोएडा: ग्राम छपरोली सेक्टर- 168, नोएडा में वर्षों वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को कुछ दबंग व दलाल किस्म के व्यक्तियों के प्रभाव व दबाव में आकर थाना एक्सप्रेस-वे सेक्टर- 135, नोएडा की पुलिस दुकानदारों को बाजार नहीं लगाने देने से परेशान रेहड़ी-पटरी फुटपाथ के सप्ताहिक बाजार के दुकानदारों का प्रतिनिधिमंडल 28 जुलाई 2021 को किसान सभा जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा एडवोकेट व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में अपर पुलिस उप आयुक्त रणविजय सिंह से मिला और उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया।
बाजार को लगने देने हेतु स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश दिए जाएं क्योंकि बाजार नहीं लगने से सैकड़ों दुकानदारों की जीविका बुरी तरह से प्रभावित हो रही है और उनके सामने आर्थिक संकट बढ़ रहा है और दुकानदार बच्चों की फीस, कमरा किराया के साथ साथ दो वक्त की रोटी का प्रबंध करना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप कर दुकानदारों को दुकान लगाकर रोजगार करने दिया जाए साथ ही उनसे यह भी अनुरोध किया कि बाजार से स्थानीय दलाल माफिया अवैध उगाई नहीं कर पाए उसके लिए भी उचित कदम उठा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उक्त पर अपर पुलिस उपायुक्त श्री रणविजय सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और पथ विक्रेताओं की जीविका से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर रुपेश वर्मा, गंगेश्वर दत्त शर्मा के साथ पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन “सीटू” की नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, रामेश्वर स्वामी, छपरौली बाजार कमेटी के अध्यक्षअरविंद सिंह आदि शामिल रहे।
Facebook Comments