सीटू ने की निर्माण श्रमिकों और पथ विक्रेताओं के लिए आर्थिक सहायता की मांग
Date posted: 28 April 2021
नोएडा: कोरोना महामारी से प्रभावित पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व महासचिव रामसागर, भवन निर्माण मजदूर यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री राम स्वारथ के नेतृत्व में उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन देकर प्रवासी दिहाड़ी और निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को परिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 5000-5000 हजार रुपए प्रत्येक श्रमिक को दिए जाने की मांग किया।
मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि दिल्ली सरकार ने प्रवासी व निर्माण श्रमिकों को 5000-5000 हजार रुपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जा रही है, इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार भी 5000-5000 हजार रुपए प्रवासी व भवन निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को देने की घोषणा करें तथा इसी तरह की मांग पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर द्वारा एक ज्ञापन नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को भेजकर पथ विक्रेताओं को कोरोना वायरस कोविड-19 माहामारी के दरमियान 5000-5000 हजार रुपए आर्थिक मदद की मांग किया गया है।
Facebook Comments