CM नीतीश ने भी लगवाया कोरोना का टीका, बोले- बिहार में होगा मुफ्त टीकाकरण
Date posted: 1 March 2021

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज (सोमवार) पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। बता दें कि नीतीश ने पटना में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई। नीतीश के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी ने भी वैक्सीन लगवाई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बिहार में कोरोना का टीकाकरण मुफ्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी जो टीकाकरण किया जाएगा, उसकी सुविधा भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। नीतीश कुमार बिहार विधानसभा परिसर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत की।
Facebook Comments