CM नीतीश पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की
Date posted: 6 January 2021
पटना: विपक्षी दलों द्वारा राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठाए जाने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बुधवार को एकबार फिर पुलिस मुख्यालय पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, “हमने पहले ही कहा था कि अब यहां आते रहेंगे।”
उन्होंने कहा कि बुधवार को मुख्य रूप से दो मुख्य मुद्दों अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) और बिहार सैन्य बल (बीएमपी) पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि इनमें अगर संसाधन की कमी है या इनको सशक्त बनाने के लिए जो भी जरूरी है, उसका प्रस्ताव भेजने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।
Facebook Comments