ओलंपियंस का उत्साहवर्धन करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Date posted: 31 July 2021

लखनऊः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग,उ0प्र0 उपेंद्र तिवारी ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के उत्सावर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा ’चीयर फॉर इंडिया’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 जुलाई, 2021 को अपरान्ह् 02ः00 बजे ग्रामसभा उतरावा, तहसील मोहनलालगंज में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा व्यायामशाला का अवलोकन कर ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देगें।
Facebook Comments