सीएम योगी ने लखनऊ में कोविड-19 वैक्सिनेशन के ड्राई रन की समीक्षा की
Date posted: 5 January 2021

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) शुरू हुआ। इस दौरान राजधानी स्थित राम मनोहर लोहिया संस्थान में कोरोना वैक्सीन के लिए चल रहे पूर्वाभ्यास का औचक निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने पहुंचे।
बिना पूर्व सूचना के मुख्यमंत्री के पहुंचने से डॉक्टरों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। उनके साथ में उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर भी मौजूद रहे। लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. ए.के. सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी पूर्वाभ्यास के लिए बने केंद्र पर कुछ मिनट तक रुके।
Facebook Comments